ध्यान का महत्व
26th Apr 2025
लेख पढ़ें >
जप-यज्ञ 2024 सानंद सम्पन्न हुआ।
05th Oct 2024॥ श्रीराम ॥
सानंद सम्पन्न हुआ जप-यज्ञ 2024
श्रीराम कृपा तथा पूज्य गुरुजनों के आशीर्वाद से 21 दिवसीय जप-यज्ञ (घर में रहते हुए) बड़े ही भाव-चाव, उमंग तथा हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस यज्ञ में रामसेवक संघ, ग्वालियर द्वारा 11 करोड़ राम-नाम जाप का संकल्प लिया गया था। देश-विदेश से अनेक साधक-साधिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे सम्पन्न कराया। परमेश्वर के बल तथा गुरुजनों की अपार कृपा से संकल्प से अधिक अप्रत्याशित रूप से 25 करोड़ 46 लाख 95 हजार 565 राम-नाम का जाप हुआ।
अनेक साधक-साधिकाओं ने अपने अद्भुत, अलौकिक अनुभव साझा किये।
इस जप-यज्ञ में भाग लेने वाले साधकगण बधाई के पात्र हैं। सभी साधकों को बधाई, अति धन्यवाद, शुभ एवं मंगल कामनाएँ। जिस लगन से राम-नाम का जाप हम सभी ने किया है परमेश्वर कृपा करें कि हमारी राम-नाम के प्रति ऐसी ही प्रीति, लगन तथा श्रद्धा बनी रहे।
हे राम ! मुझे दीजिये, अपनी लगन अपार, अपना निश्चय अटल दे, अपना अतुल्य प्यार ।।

सन्-1965 में पूज्यश्री प्रेमजी महाराज द्वारा राम सेवक संघ के वरिष्ठ साधक को जप-यज्ञ के लिए प्रोत्साहित करते हुए लिखा गया अविस्मरणीय पत्र
प्रेषक : श्रीराम शरणम्-रामसेवक संघ, ग्वालियर