21 दिवसीय विशेष साधना-यज्ञ (2025)
04th Apr 2025
सूचना पढ़ें >
21 दिवसीय विशेष साधना-यज्ञ (2025)
04th Apr 202521 दिवसीय विशेष साधना-यज्ञ
भज ले श्री भगवान को, अवसर बीता जाय। नाम रत्न धन लूट ले, बीता हाथ न आय ।।
[भक्ति-प्रकाश]
पूज्यपाद श्री स्वामी जी महाराज की साधना-पद्धति के प्रमुख अंग हैं- ध्यान, जाप एवं स्वाध्याय । नाम-दीक्षा ग्रहण करते समय साधक अध्यात्म में प्रवेश करता है और दीक्षा-व्रत धारण करता है तथा दीक्षा-गुरु को वचन देता है- मैं इस उपासना विधि को करता रहूँगा, छोडूंगा नहीं। इसी साधना-पद्धति को घर में रहते हुए प्रैक्टिकल रूप में करने हेतु राम सेवक संघ द्वारा विशेष साधना-यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
■ इस 21 दिवसीय साधना-सत्र का आयोजन 12 अप्रैल, 2025 (चैत्र पूर्णिमा, पूज्यपाद श्री स्वामी जी महाराज के अवतरण दिवस) से आरम्भहोकर समापन 2 मई, 2025 को होगा। विशेष साधना-यज्ञ में भाग लेने वाले साधकों को एक निर्धारित फॉर्म में प्रतिदिन सभी नियमों जैसे- ध्यान, जाप, पाठ, स्वाध्याय को नोट करना है तथा यज्ञ पूर्ण होने पर वह फॉर्म जमा कराना है।
■ ग्वालियर से बाहर के साधकगण भी इस विशेष साधना-यज्ञ के लिए नाम लिखवा सकते हैं वह इस हेतु निर्धारित फॉर्म का प्रिन्ट स्वयं निकलवा सकते हैं।
■ विशेष साधना करते हुए, चलते-फिरते, कामकाज में, दिन में हमें कई बार स्मरण करना है कि नाम के मंत्र का अधिष्ठाता, परम पुरुष परमात्मा मेरे समीप है, मैं अकेला नहीं हूँ, मेरा आराध्य देव इस विशेष साधना-यज्ञ में मेरे अंग-संग है तथा मेरी सहायता करेगा, मुझे बल देगा और मेरे यज्ञ का संरक्षण भी वही करेगा।
■ घर पर ही रहकर हमें साधना करनी है। (इसके लिए आश्रम आना आवश्यक नहीं हैं) इससे साधक की आध्यात्मिक भूमि दृढ़ होती है। अतः हम सभी को इस साधना-यज्ञ में अवश्य ही भाग लेना चाहिए। यदि किसी कारणवश कहीं बाहर जाना पड़े (out of station) तो आप वहाँ भी ध्यान, जाप, पाठ तथा स्वाध्याय के नियम का पालन कर सकते हैं।
■ इस विशेष साधना-यज्ञ में सभी नाम-दीक्षित साधकगण आमंत्रित हैं। अपनी दिनचर्या व्यवस्थित कर लेने से आप सरलतापूर्वक इस यज्ञ को पूर्ण कर लेंगे तथा इस यज्ञ में आपको अत्यन्त आनन्द की अनुभूति होगी।
और अधिक जानकारी के लिए आप इस मोबाइल नम्बर्स पर सम्पर्क कर सकते हैं-
98276 70634, 8989476802, 75095-57000.
प्रेषक : श्रीराम शरणम्, रामसेवक संघ, ग्वालियर